Menu
जनहित और निजीहित से संबंधित 35+ सूचना अधिकार आवेदन प्रारूप।
(Worth Rs. 1225)
ग्राम पंचायत कार्यालय से संबंधित 20+ सूचना अधिकार आवेदन प्रारूप।
(Worth Rs. 700)
प्रथम अपील प्रारूप प्राप्त करें, 3 आवेदनों की सीमा तक।
(Worth Rs. 597)
द्वितीय अपील प्रारूप प्राप्त करें, 3 आवेदनों की सीमा तक।
(Worth Rs. 597)
RTI WhatsApp Chat Group 3 YEAR
(Worth Rs. 3000)
Phone Call Support For First and Second Appeal
आवेदनों की सूची 1
आवेदनों की सूची 2
आवेदनों की सूची 3
अन्य सूची
आवेदनों की सूची 1
M-RTI-1 किसी भी सरकारी कार्यालय ने कार्यालय से संबंधित स्वयंप्रकाशित की हुई जानकारी प्राप्त करें।
M-RTI-2 आवेदन/शिकायत पर की गई कार्रवाई का विवरण प्राप्त करें।
M-RTI-3 FIR/NCR पर की गई कार्रवाई का विवरण प्राप्त करें।
M-RTI-4 विधायक/सांसद या अन्य विकास निधि से संबंधित जानकारी प्राप्त।
M-RTI-5 विकास कार्यों का आंकलन पत्र प्राप्त करें। (Estimate copy) आवेदन उस कार्यालय में जमा करना होगा जिसके माध्यम से विकास कार्य किया जा रहा है। उस कार्य का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें जिसके लिए आंकलन पत्रक की आवश्यकता है।
M-RTI-6 माप पुस्तिका (Measurement book)प्रति प्राप्त करें। आवेदन उस कार्यालय में जमा किया जाना चाहिए जिसके नियंत्रण में विकास कार्य किया जा रहा है।
M-RTI-7 कार्यालय की आंतरिक लेखा परीक्षा (internal audit) रिपोर्ट प्राप्त करें संभवत: प्रत्येक सार्वजनिक प्राधिकरण का लेखा परीक्षा किया जाता हैं। इसमें सभी वित्तीय और महत्वपूर्ण मामलों को शामिल किया जाता है
M-RTI-8 योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करें
M-RTI-9 ग्राम पंचायत दस्तावेजों का निरीक्षण। 1) सामान्य नकद रजिस्टर। 2) प्रमाणपत्र / भुगतान रजिस्टर। 3) स्टॉक अकाउंट रजिस्टर। 4) कार्य अनुमान और माप रिकॉर्ड बुक।
M-RTI-10 रेशन लाभार्थी सूची और अन्य विवरणों में रेशन कार्डधारकों को दिए जाने वाले लाभों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें। और इससे जुड़े विभिन्न दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करें।
M-RTI-11 विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करें। इसमें सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त करें, विकास कार्यों का नाम अवगत होना आवश्यक है।
M-RTI-12 विकास कार्यों की सूची एवं अन्य जानकारी प्राप्त करें। इसमें सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा किये गये सभी विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।
M-RTI-13 रेशन की दुकान के सोशल ऑडिट की कॉपी प्राप्त करें। सोशल ऑडिट के लाभ 1) राशन कार्ड धारकों एवं ग्रामीणों को आपूर्ति विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
M-RTI-14 ग्राम सभा के कार्यवृत्त की जानकारी मिलेगी, ग्राम सभा में लिए गए प्रस्तावों की जानकारी मिलेगी, ग्राम सभा में उपस्थित लोगों की जानकारी मिलेगी।
M-RTI-15 (Tender) निविदा के बारे में विवरण प्राप्त करें ये आवेदन ऐसे सार्वजनिक प्राधिकरण को प्रस्तुत किए जा सकते हैं जहां निविदा प्रक्रिया की जाती है।
M-RTI-16 सड़क कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करें कार्यों की सूची, आंकलन पुस्तिका और माप पुस्तिका की प्रति प्राप्त करें।
M-RTI-17 पुस्तकालय के बारे में जानकारी प्राप्त करें। मौजूदा सार्वजनिक पुस्तकालयों के बारे में पता करें।
M-RTI-18 पंजीकृत साहूकारों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। पंजीकृत ऋणदाताओं की जानकारी, अवैध साहूकारी को रोकने के लिए किए गए उपायों का विवरण प्राप्त करें।
M-RTI-19 फ़ाइल की प्रति प्राप्त करें
M-RTI-20 उत्तर पत्रिका की प्रति प्राप्त करें।
आवेदनों की सूची 2
_Pursonal_
- Answer Copy उत्तर पत्रिका से संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Marksheet Verification संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Fir Status एफआईआर/ एनसीआर पर की गई कार्रवाई के संबंध में सूचना प्राप्त करणे हेतु आवेदन।
- EPF Status संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Pension Application पर की गई कार्रवाई के संबंध में सूचना प्राप्त करणे हेतु आवेदन।
- Occupancy Certificate रियल एस्टेट/आवास/भवन (real estate/housing/building project:) परियोजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करणे के लिए आवेदन।
- Foreign Tour संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Degree Verification संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Commencement संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Missing File Or Record संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Complaint Status संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
_Social_
- Mp Funds Utilization संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- MLA Funds Utilization संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Gram Panchayat` संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Funds Utilization संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Tender Details संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
- Road Work संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।
आवेदनों की सूची 3
20+ ग्राम पंचायत संबंधित सूचना अधिकार आवेदन प्रारूप।
1) विभिन्न स्रोतों से होने वाली आमदनी और विभिन्न मदों किए हुए खर्चों की जानकारी प्राप्त करें।
रोकड़ (कॅश बुक ) –
इसमें ग्राम पंचायत को विभिन्न स्त्रोतों से होने वाली सम्पूर्ण आमदनी तथा विभिन्न मदों पर किये जाने वाले समस्त व्यय को अंकित किया जाता है । प्रतिदिन की आय एवं व्यय का हिसाब लिखा जाता है। किसी विशेष दिन आय व्यय नही हुआ हो तो दिनांक लिख कर निरंक बताते हुए ग्राम पंचायत सरपंच के हस्ताक्षर होगे ।
2) वित्तीय प्राप्तियों की जानकारी प्राप्त करें।
रसीद कट्टा :
यह वह अभिलेख है जो ग्राम पंचायत को जितनी भी वित्तीय प्राप्तियाँ होगी उसके लिये रसीद कट्टे से रसीद प्रदान की जावेगी । तथा इसका प्रतिपर्ण (काऊंटर फाईल ) पर रसीद प्राप्त करने वाले के हस्ताक्षर लिये जावेगे ।
3) रसीद कट्टों का विवरण, खर्च एवम बचत की जानकारी।
रसीद कट्टा का मूल (स्टाक) लेखा पंचायत द्वारा जितनी रसीद कट्टा कय की गई है उनका खर्च एवं बचत का हिसाब इस पंजी में होगा ।
4) किए गए व्यय पर बनाए गए बिलों की जानकारी प्राप्त करें।
बिल पंजी :- ग्राम पंचायत द्वारा किये गये व्यय का बिल तैयार किया जावेगा तथा अंकित किया जावेगा ।
5) पंचायत के वेतन संबंधित बिलों की जानकारी।
पंचायत के कर्मचारियों का वेतन बिल इस प्रत्रक पर तैयार किया जावेगा ।
6) पंचायत अकास्मिक खर्चों का विवरण प्राप्त करें।
अकास्मिक व्यय बील :- विशेष परिस्थिति में किया गया खर्च स्टेशनरी आदि पर व्यय इस प्रपत्र पर बनाया जावेगा।
7) पंचायत विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त आय का विवरण।
प्राप्ति संक्षेप पंजी :- ग्राम पंचायत को विभिन्न संस्थाओं से जो भी आय प्राप्त होगी उसका मद वार इन्द्राज इस पंजी में किया जावेगा ।
8) पंचायत द्वारा किए गए सभी खर्चों का सूची वार विवरण।
व्यय पंजी :- पंचायत द्वारा जो भी खर्चा किया जावेगा उसका मदवार इन्द्राज इस पंजी में किया जावेगा
9) वसूली की गई रासी का विवरण।
बसूली योग्य अग्रिमों की पंजी :- किसी कर्मचारी या सदस्य को दिये गये अग्रिम से वसूली की गई रासी का हिसाब इस पंजी में रखा जावेगा।
10) निर्माण कार्य के हिसाब का विवरण प्राप्त करें।
विशेष प्रयोजन अनुदान पर लेखा :- निर्माण कार्यो से संबंधित हिसाब इस पंजी में रखा जायेगा ।
11) पंचायत कर्मचारियों से जमानत के रूप में रखी गई रासी का विवरण।
कर्मचारियों से ली गई प्रतिभूतियों की पंजी :- पंचायत कर्मचारियो से जमानत के रूप में जो राशि जमा कराई गई है उसका हिसाब इस पंजी में रखा जायेगा ।
12) पंचायत के चल या अचल सम्पत्ति का विवरण।
चल या अचल सम्पति की पंजी :- पंचायत के स्वामित्व के भवन, स्थाई जमीन तालाब आदि का ब्यौरा इस पंजी में रखा जायेगा ।
13) पंचायत द्वारा लगाए गए जुर्माने का विवरण प्राप्त करें।
14) म नागरिकों पर पंचायत द्वारा लगाये गये जुर्माने का हिसाब इस पंजी में रखा जयेगा ।
15) पंचायत को विभिन्न स्रोतों से नगद प्राप्त राशि का विवरण प्राप्त करें।
नगद जमा पंजी: इस पंजी में नगद राशि प्राप्त होगी तो उसका हिसाब रखा जायेगा ।
16) पंचायत की बैठकों में पारित प्रस्तावों का विवरण प्राप्त करें।
प्रस्ताव पुस्तिका :- ग्राम पंचायत के द्वारा आयोजित की गई बैठकों में जो भी प्रस्ताव पारित किया जाये उनका विवरण मदवार इस पंजी में रखा जाकर, अभिलेख में रखा जावेगा ।
17) पंचायत द्वारा खरीदी गई सामग्री एवम किसी संस्था द्वारा प्राप्त सामग्री का विवरण प्राप्त करें।
भंडार पंजी :- पंचायत द्वारा समय समय पर सामग्री का कय किया जाता है । अथवा किसी – संस्था द्वारा प्रदाय किया जाता है तो समस्त सामग्री का उल्लेख इस भंडार पंजी में किया जावेगा ।
18) विकलांग या असहाय व्यक्तियों को वितरित की गई पेंशन का विवरण प्राप्त करें।
निराश्रित पंजी : ग्राम पंचायत क्षेत्र में असहाय एवं विकलांग व्यक्तियों को पेशन राशि दिये जाने का हिसाब इस पंजी में रखा जाता है ।
19) पंचायत को प्राप्त एवम् पंचायत द्वारा किए हुए पत्राचार का विवरण प्राप्त करें।
आवक / जावक : ग्राम पंचायत को जो भी प्रत्र प्राप्त होगे तथा भेजे जावेगे उनका उल्लेख इस पंजी में किया जावेगा । पत्र का क्रमांक भेजे जाने की तिथि भेजने वाले का नाम तथा पत्र के विषय का उल्लेख किया जाना आवश्यक होगा
20) पत्राचार भेजने के लिए टिकट पर किये गए खर्च का विवरण प्राप्त करें।
डाक टिकट खर्च पंजी :- जो भी पत्र ग्राम पंचायत के द्वारा भेजे जाते हैं उन पर जो टिकट का व्यय होगा उसका हिसाब इस पंजी में रखा जावेगा ।
21) पंचायत द्वारा निश्चित किए गए कर तथा बकाए का विवरण प्राप्त करें।
मांग वसूली पंजी :- ग्राम पंचायत के द्वारा जो भी कर निर्धारित किये जाते हैं उनकी वसूली तथा बकाया की स्थिति को इस पंजी में दर्शाया जाता है।
22) पंचायत द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्रों का विवरण प्राप्त करें।
प्रमाण – पत्र पंजी – ग्राम पंचायत के द्वारा वे सभी प्रमाण पत्र जो दिये जाते है के संबंध में – विस्तृत ब्यौरा इस पंजी में रखा जावेगा। प्रमाण पत्र प्राप्त करनेवाले का नाम विषय प्रमाण पत्र जारी करने का दिनांक तथा प्रमाण पत्र जारी करने के कारणों का उल्लेख होगा ।
23) पंचायत द्वारा बैंक में जमा कराए गए चेक का विवरण प्राप्त करें।
बैंक जमा पंजी:- ग्राम पंचायत को जो भी राशि चैक के माध्यम से प्राप्त होती है उसको बैंक खातें में जमा करने का विवरण इस पंजी में रखा जावेगा ।
24) पंचायत क्षेत्र में आने वाले घर/ मकानों तथा उनमें निवास करने वाले सदस्यों का विवरण प्राप्त करें।
आवास पंजी :- ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आनेवाले भवनों के प्रकार संख्या निवास करने वाले सदस्यों की संख्या तथा मकान के संबंध में आवश्यक जानकारी इस पंजी में लिखी जायेगी ।
अन्य सूची