ग्राम पंचायत के खर्चों का विवरण पाएं।

1) आपके ग्राम पंचायत के सभी बँक खातों के वर्ष 2024-2025 का स्टेटमेंट प्राप्त करें।

उदा। 14/15 वा वित्त आयोग खाता, पेयजल खाता, स्वनिधि खाता एवं कोई और खाता ।

2) पंचायत विकास परियोजना (GPDP) का विवरण प्राप्त करें।

3) वर्तमान में चल रहे कार्य एवं किए गए कार्यों की सूची प्राप्त करें।

उपरोक्त जानकारी निम्नलिखत फॉर्म भरने के 24 घंटों के भीतर WhatsApp द्वारा भेजी जाएगी।